गंगापार, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के आनापुर मंसूराबाद संपर्क मार्ग के बगल इन दिनों नाली का निर्माण चल रहा है। यह नाली सड़क से लगभग एक फीट नीचे बनाई जा रही है। घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, साथ ही एकदम खराब किस्म की बालू का प्रयोग किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार को मामले से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने मानक के विपरित हो रहे निर्माण को रोक दिया। यह सड़क लोक निर्माण विभाग प्रयागराज पीएमजीएसवाई निर्माण खंड 2 द्वारा बनाई जा रही है। जिलाधिकारी से मांग की गई है कि इस नाली की जांच करवा कर पूरे आनापुर मंसूराबाद संपर्क मार्ग पर मानक के अनुरूप नाली का निर्माण करवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...