संभल, जुलाई 1 -- मोहर्रम के मद्देनजर सीओ बहजोई अलोक कुमार सिद्धू व प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर, रंपुरा, मिर्जापुर, नरौदा, मैथरा धर्मपुर समेत मझोला आदि में निरीक्षण कर ताजियादारों से बातचीत की। सीओ ने कहा कि मानक के मुताबिक ही ताजियों की ऊंचाई रखें। साथ ही तय मार्गों से गुजारा जाए और डीजे की ध्वनि मानक के अनुसार रखी जाए। कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। नई परंपरा शुरू करने या माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...