मथुरा, दिसम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2026 में होने वाली परीक्षा के लिए बनाये गए 124 परीक्षा केन्द्रों पर आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए गुरुवार की देर शाम जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन हो, कोई भी परीक्षा केन्द्र दागदार नहीं बन जाए। बेठक में जिलाधिकारी के समक्ष सभी तहसीलों के एसडीएम द्वारा 240 आपत्तियों के निस्तारण की रिर्पोट प्रस्तुत की गई । जिस पर डीएम ने डीआईओएस से कहा कि मानक के अनुसार परीक्षा केन्द्र बनना चाहिए। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए कालेज परीक्षा केन्द्र की सूची में नहीं थे उनको इस बार शामिल किया गया है, उनमें देख लें क...