बरेली, मई 28 -- कस्बे में हो रहे सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। कस्बे के मोहल्ला याकूबपुर में मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। इसके साथ ही वह प्रस्तावित सड़क का अलग-अलग टुकड़ों में निर्माण कर रहा है। कहीं सीसी सड़क तो कहीं कोलतार से निर्माण करा रहा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर 10 जून को मोहल्ले की मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में हरीशंकर,...