गोरखपुर, दिसम्बर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता प्रमुख बाजार के साथ ही मोहल्लों में ट्रैफिक जाम और गाड़ी खड़ी करने की समस्या को देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने आवासीय से लेकर कमर्शियल भवनों के मानचित्र को स्वीकृत करने को लेकर सख्ती कर दी है। नए बिल्डिंग बायलॉज को कड़ाई से लागू करते हुए जीडीए ने निर्णय लिया है कि शहर के नए इलाकों में आवासीय मानचित्र तभी मंजूर होगा, जब मौके पर 9 मीटर चौड़ी सड़क होगी। इसी तरह कमर्शियल भवनों के मानचित्र को लेकर 12 मीटर चौड़ी सड़क की अनिर्वायता कर दी गई है। सख्ती से प्राधिकरण में दर्जनों मानचित्र लटक गए हैं। प्रदेश में पिछले जुलाई महीने में नया बिल्डिंग बायलॉज लागू हुआ है। इसके प्रावधानों को लेकर प्राधिकरण सजग है। पिछले दिनों प्रदेश भर के प्राधिकरणों ने आवासीय और कमर्शियल भवनों के मानचित्र स्वीकृ...