कन्नौज, मई 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख में स्वीमिंग पूल में नहाते समय बच्चे की हुई मौत के बाद अब स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 9 स्वीमिंग पुल हैं। जिनमें एक भी मानक के अनुसार नहीं है। अभी तक कई स्वीमिंग पूल बंद कराए भी जा चुके हैं। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित होने वाले स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया गया, जिसमें कपूरपुर, छिबरामऊ देहात के फर्रुखाबाद रोड पर, खल्ला रूपमंगदपुर, अल्हादादपुर, समधन के आजादनगर में और लखइयामऊ रोड के स्वीमिंग पूल मानक के अनुसार नहीं है। उन्होंने बताया कि पुखरावां में संचालित कुलदीप के स्वीमिंग पूल को 20 मई को बंद करा दिया गया था। सौरिख देहात के एसके राठौर का स्वीमिंग पूल 17 मई को बंद करा दिया...