भदोही, नवम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम शैलेश कुमार ने रोड कटिंग एवं उसकी उपयोगिता संबंधित बैठक विभागीय अधिकारियों संग ली। इसमें सड़क का निर्माण और चौड़ीकरण कार्य को मानक के अनुरूप कराने को निर्देशित किए। चेताया कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस दौरान बताया गया कि लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व जिला पंचायत द्वारा कुल 68 सड़कों के सापेक्ष क्षतिग्रस्त एवं मरम्मत कार्य कराई गई। सड़क की कुल लम्बाई सहित मरम्मत को अवशेष सड़को के क्रियान्वयन पर डीएम बल देते हुए तीनों विभागों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जनहित में समस्त निर्माणाधीन कार्यो को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। ज्ञानपुर से नथईपुर मार्ग में विद्युत प्रकरणों को 15 दिनों में निस्तारण कराने ...