भभुआ, फरवरी 14 -- जिला अस्पताल में 300 की जगह 150 बेड ही मरीजों के लिए कराया जा सका है उपलब्ध, चिकित्सक से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मी तक की कमी सदर अस्पताल परिसर में कई कमरे पड़े हैं रिक्त, पर नहीं लगाए गए बेड मानक के अनुसार जिला अस्पताल के मरीजो को नही मिल रही सुविधाएं (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल को जिला अस्पताल दर्जा मिल जाने के बाद भी मरीजों मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिला अस्पताल में 300 बेड की सुविधा मुहैया कराने का प्रावधान है, पर यहां अभी तक 150 बेड की ही सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यहां सर्जन, फिजिशियन, हड्डी, किडनी आदि रोग की जांच व इलाज के लिए डॉक्टर नहीं हैं। पारा मेडिकल स्टॉफ से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मी तक की संख्या काफी कम है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी, महिला व पुरुष...