भदोही, सितम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अभोली ब्लाक के ग्राम पंचायत वीरभद्रपट्टी में सोमवार को नैनो उर्वरक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को नैनो की उपयोगिता एवं प्रयोग की विधि के प्रति जागरूक किया गया। सहायक कृषि अधिकारी अभोली गोविंद लाल यादव एवं टीएसी अनुज मौर्य ने किसानों को उचित सलाह भी दी। इस दौरान अधिकारी इफको विमल कुमार जायसवाल ने कृषकों को यूरिया प्लस के प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नैनो डीएपी पांच मिलीलीटर प्रति किलोग्राम की दर से बीज शोधन एवं पांच मिलीलीटर प्रति लीटर के दर से जड़ शोधन करने के बाद आधा घंटा सुखाए उसके बाद बुवाई रोपाई कर दे एवं जब फसल में पत्तियां आ जाए तो नैनो यूरिया प्लस या नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया प्लस का एक साथ चार मिलीलीटर लीटर के दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर...