भदोही, अप्रैल 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को पहुंचे नवागत डीएम शैलेश कुमार विकास एवं निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचयात्मक वार्ता करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराने को निर्देशित किए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। विकास भवन स्थित कार्यालयों में भी भ्रमण किए। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि विगत दो माह फरवरी और मार्च में विकास कार्यों के सीएम डैशबोर्ड प्रदेश रैकिंग में भदोही जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इसपर डीएम अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए और बेहतर काम करने को प्रेरित किए। निर्माण कार्य से संबंधित समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-स...