हाथरस, जुलाई 29 -- सासनी, संवाददाता । मुहल्ला पल्टन में नाला निर्माण कार्र किया जा रहा है जो ठेकेदार द्वारा मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है, लोगों ने गलत तरीके से हो रहे नाला निर्माण को रोकने हेतु एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मुहल्ला पल्टन निवासियों का आरोप है कि मुहल्ला में नाला निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। मोहल्ले के भगवान सिंह ने बताया कि नाला दीवार से हटाकर लगाया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने चिंता जताई कि इस प्रकार मनमानी तरीके से हो रहे नाला निर्माण से रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा, और आवागमन बाधित होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। करीब दर्जनभर से अधिक लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए ए...