देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को सदर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बीईओ, व्यायाम शिक्षकों व खेल अनुदेशकों के साथ बैठक की। बैठक में विद्यालय से लेकर मंडल स्तर तक आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता पर चर्चा हुई। खेल में निर्धारित मानक के अनुरूप बच्चों को प्रतिभाग नहीं कराने पर बीएसए ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि रवींद्र किशोर शाही स्टेडियम में 23 सितंबर से जूनियर वर्ग की जनपद स्तर की प्रतियोगिता शुरू होगी। पूर्व में यह प्रतियोगिता 10 सितंबर से आयोजित होने वाली थी। पूरी प्रतियोगिता छ: चरणों में संपंन होगी। क्रिकेट, टेबल टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबाल, हैंडबाल व बास्केटबॉल समेत करीब 27 खेल आयोजित होंगे। बीएसए ने ब्लॉक व्यायाम शिक्षक...