भदोही, फरवरी 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1008.56 लाख से नई तकनीक से बन रहे गरीबी का तारा एवं बैदाखास-घाटमपुर सड़क निर्माण कार्य का गुरुवार को डीएम विशाल सिंह निरीक्षण किए। मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने का निर्देश विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के लोगों को दिए। निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी मिली तो मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। डीएम प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1008.56 लाख से नई तकनीक से बन रहे पटरी सहित नौ मीटर चौड़ाई, 5.5 मीटर लेपन का कार्य गरीबी का तारा और बैदाखास घाटमपुर सड़क का औचक निरीक्षण किए। बताया कि नई पद्धति से हो रहे सड़क निर्माण में पुरानी सड़क की गिट्टीयों को विकलेयर मशीन से रिसाईिकल कर सीमेंट डालकर कराया जा रहा है। यह सड़क अन्य सड़कों की अपेक्षा लागत कम है...