भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। विकास भवन स्थित कार्यालय में मंगलवार को सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने राजकीय जिला पुस्तकालय के उन्नयन, विकास एवं भावी योजना निर्माण कार्य संबंधित बैठक अधिकारियों संग लिए। इसमें मानकेक अनुरूप निर्माण कार्य कराने को निर्देशित किए। पुस्तकालय को आधुनिक, समृद्ध एवं जनोपयोगी स्वरूप प्रदान करने पर विस्तृत चर्चा भी की गई। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि राजकीय जिला पुस्तकालय अस्थायी रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सागर रायपुर में संचालित है। समिति द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पुस्तकालय को केशव प्रसाद राल्ही पीजी कॉलेज, औराई के बगल स्थित पुराने भवन में जरूराी मरम्मत, सौंदर्यीकरण तथा आवागमन को मार्ग निर्माण के पश्चात स्थानांतरित किया जाए। समिति द्वारा राजकीय जिला पुस्तकालय की वार्षिक सद...