चंदौली, जुलाई 14 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। चतुर्भुजुपर कस्बा में बीते दिनों सीसी रोड और नाला का निर्माण कराया गया है। आरोप है कि नाला का ढक्कन कमजोर होने के कारण हल्की सी भार पड़ने पर टूट जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण नाला का ढक्कन का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। वही क्षतिग्रस्त ढक्कन का निर्माण कराये जाने की मांग किया। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चतुर्भुजुपर रेलवे क्रासिंग से सीसी रोड नाला और पटरी का निर्माण दो माह पहले कराया गया। निर्माण के दौरान नाला की उंचाई कम होने पर बीते एक माह पूर्व ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर नाला सड़क के बराबर कराकर ढक्कन लगाया गया। आरोप है कि गुणवत्तापूर्ण ढक्कन का निर्माण नहीं होने से जगह जगह टूटते जा रहा है। जिससे दुर्घटना की संभावना को लेकर ग्...