बक्सर, फरवरी 17 -- गुस्सा 29 लाख 85 हजार रुपये से बनेगा 2 कमरा 19 लाख में होना है अधूरे भवन का निर्माण फोटो संख्या-13, कैप्सन- डुमरांव के महरौरा में चल स्कूल भवन निर्माण कार्य का विरोध करते ग्रामीण। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पांच साल बाद महरौरा प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण शुरु हुआ। मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने पर सोमवार को स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुआ, तो मजबूरी में विरोध का रुख अख्तियार करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा विभाग अभी से सुध लें,अन्यथा काम को बंद करा दिया जाएगा। महरौरा प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पांच साल इंतजार के बाद शुरु हुआ। प्रखंड का महरौरा महादलित और अतिपिछड़ा बहुल इलाका है। यहां की 90 प्रतिशत आबादी का जीवन मजदूरी पर निर्भर है...