शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- निगोही विकास खंड के भरतापुर गांव में इंटरलॉक सड़क का निर्माण मानकों के अनुरूप न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। सड़क में ईंट बिछाने से पहले न तो रोड़ी डाली गई और न ही मौरंग का प्रयोग किया गया। मिट्टी के ऊपर सीधे देसी रेत डालकर ईंटें लगाई जा रही हैं, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। किसान यूनियन नेता देवेंद्र सिंह ने बताया कि भरतापुर गांव में सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य की गुणवत्ता में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो किसान यूनियन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। ग्रामीणों ने अधिका...