अमरोहा, मई 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर-बीझलपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि निर्माण में मानक मुताबिक सामग्री नहीं लगाई जा रही है। इंटरलॉकिंग कार्य में लग रही ईंटें भी मानक अनुरूप नहीं हैं। मांग की गई कि किसी सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायत करने वालों में मनोज कुमार, चंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, प्रीतम सिंह, लक्ष्मी, जयपाल, नौसिंह, तीरथ सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...