देहरादून, जून 5 -- कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मानक संवाद जैसा आयोजन देश में गुणवत्ता संस्कृति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण पहल है। भारतीय मानक ब्यूरो उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार करता है। मंत्री गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान जोशी ने सर्वप्रथम सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ब्यूरो के अधिकारियों से आग्रह किया कि वो आगामी 14 और 15 जून को देहरादून में आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव में किसानों के साथ एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन करें। ताकि किसानों को मानकों की जानकारी मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन का हवाला देते हुए...