बिजनौर, नवम्बर 20 -- बिजनौर। जानवरों को लगाए जाने वाला इंजेक्शन भी जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरा। कीड़ों को मारने के लिए इस्तेमाल होने वाले आइवरमेक्टिन इंजेक्शन का नमूना जांच में अधोमानक आया है। नोटिस जारी कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। औषधि निरीक्षक ने बिजनौर में चक्कर चौराहे के निकट नगीना रोड स्थित बिजनौर मेडिकोज से आइवेरा गोल्ड वेटनरेरी इंजेक्शन का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय विशलेषण प्रयोगशाला भेजा था। औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती के अनुसार जांच में घटक तत्व आइवरमेक्टिन तो मौजूद पाया गया, लेकिन वॉयल में काले कण तैरते दिखाई देने व अन्य कारणों से यह इंजेक्शन मानकों पर खरा नहीं उतरा। उक्त इंजेक्शन की मार्केटिंग कंपनी लिबरा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड हापुड़ तथा निर्माता कंपनी रियललैब बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, सिडक...