बागपत, जून 18 -- मौसम में हो रहे बदलाव के मद्देनजर उत्तर राज्य सड़क परिवहन निगम सतर्क है। रोडवेज ने यात्रियों के सुरक्षित सफर को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। दुर्घटना से बचने के लिए बस में लगी स्पीड कंट्रोल डिवाइस व ऑल वैदर बल्ब को जांचा जा रहा है। साथ ही स्पीड कंट्रोल डिवाइस, आल वेदर बल्ब, वाइपर, रेटो रिफ्लेक्टर टेप, रियर, बैक व्यू मिरर लगवाने के साथ वायरिंग दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। रोडवेज के बड़ौत डिपो परिक्षेत्र में 150 से अधिक बसें हैं। सभी बसों के सड़क पर सुरक्षित सफर और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी किए हैं। रोडवेज के सूत्रों ने बताया कि बसें प्रतिदिन 12 मानकों पर परखी जा रही हैं। चालकों को सख्त निर्देश हैं कि वह किसी भी सूरत में निर्धारित स्पीड का उल्लंघन न करें। निरीक्षण के दौरान बस की गति ज्यादा मिलने...