महाराजगंज, जनवरी 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। पंजीकरण कराकर मानक नहीं पूरा करना हास्पिटलों पर भारी पड़ेगा। स्वास्थ्य प्रशासन पंजीकरण सभी हास्पिटलों की फाइल खंगाल रहा है। फाइल में उपलब्ध कागजात के आधार पर हास्पिटलों की भौतिक सत्यापन किया जाएगा। कमी मिलने पर हास्पिटल का पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई होगी। इसके लिए टीम का गठन किया है, जो एक फरवरी से हास्पिटलों की जांच करेगी। जिले में 116 हास्पिटल पंजीकृत हैं। इनमें से तमाम हास्पिटल सिर्फ कागज में मानक पूरा कर रहे हैं। पंजीकरण के लिए प्रमाण पत्र लगाकर हास्पिटल का पंजीकरण करा लिया है। लेकिन धरातल पर मानक पूरा नहीं कर रहे हैं। भाड़े के डॉक्टरों को बुलाकर ऑपरेशन कराने के बाद मरीजों को भर्ती कर रहे हैं। भर्ती के बाद प्रशिक्षित की जगह अप्रशिक्षित हाथों से देखभाल की जा रही है। इससे मरीज स्वस्थ हो...