समस्तीपुर, जून 12 -- समस्तीपुर, निज संवाददाता। शहर से जल निकासी के लिए लायी गई बड़ी योजना स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज योजना अंतर्गत बड़ा नाला निर्माण में निर्धारित मानकों को ताक पर रख कर निर्माण किया जा रहा है। कहीं खराब गुणवत्ता से काम हो रहा है, तो कहीं काम को महीनों से बंद कर रखा गया है। निर्माण में एक एकरूपता भी नहीं है। लगातार निर्माण करने की जगह बीच - बीच में जगह को छोड़ कर निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। असुरक्षित तरीके से निर्माण करने के कारण 5 जनवरी 2025 को ताजपुर रोड में निर्माण स्थल में एक मजदूर की मौत हो गई थी। दो अन्य मजदूर मौत के मुंह में समाने से बाल बाल बच गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरीके से व जैसे तैसे नाला बन रहा है, उसमें इसका निर्माण पूरा होने में कई साल लग सकते हैं। नाले भी कमजोड़...