देहरादून, अगस्त 6 -- ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा मानक मंथन हितधारक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन होटल में किया गया। यह कार्यक्रम ड्राफ्ट संशोधित भारतीय मानक आईएस 14661 (भाग 2) टिशू पेपर एवं टिशू उत्पादों पर आधारित था। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक एवं प्रमुख, बीआईएस देहरादून सौरभ तिवारी ने मानकों को उद्योग और उपभोक्ताओं की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया तथा राष्ट्रीय मानकीकरण में सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। तकनीकी सत्र में उपनिदेशक एवं सदस्य सचिव सचिन एस मेनन द्वारा ड्राफ्ट मानक की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने टिशू नैपकिन, टॉयलेट टिशू, टॉवल टिशू और फेशियल टिशू से संबंधित प्रस्तावित विशिष्टताओं की जानकारी साझा की। विशेष विशेषज्ञ सत्र में सेंचुरी पल्प एंड ...