मथुरा, जनवरी 22 -- यमुना एक्सप्रेस पर मानकों के विपरीत दौड़ रहे यात्री वाहनों के खिलाफ निरंतर चेकिंग अभियान जारी है। ऐसे वाहनों के खिलाफ जुर्माने व सीज की कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस पर मानकों को ताक पर रख कर दौड़ाए जा रहे यात्री वाहनों और मालवाहक वाहनों के खिलाफ निरंतर चेकिंग की जा रही है। पिछले वर्ष दिसंबर माह में हुए हादसे के बाद चार यात्री वाहनों को सीज कर थाने में बंद कराया गया। इसके अलावा करीब 40 यात्री व ओवर लोड वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान निरंतर जारी है। बिना मानकों के वाहन दौड़ाने वालों पर सतर्क निगाह रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...