हापुड़, जून 10 -- जिले की सड़कों पर 131 स्कूली वाहन मानकों के विपरित दौड़ रहे है। यह स्कूली वाहन नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। हिंदुस्तान ने बोले हापुड़ में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ऐसे में अब उप संभागीय परिवहन विभाग ने खबर पर संज्ञान लेते हुए इन स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने सभी 131 वाहनों को नोटिस जारी किए हैं। जिले की सड़कों पर यातायात नियमों को ताक पर रखकर 131 स्कूली वाहन दौड़ रहे है। इसमें कोई वाहन बिना फिटनेस कराए ही स्कूली बच्चों का परिवहन कर रहा है तो कोई दस साल और पन्द्रह साल से पूराना है। यह स्कूली वाहन अभिभावकों के जिगर के टुकड़ों के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे में हिन्दुस्तान ने यातायात नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी। इसपर उप संभागी...