कोटद्वार, फरवरी 15 -- भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड 33 हल्दूखाता मल्ला क्षेत्र में कलालघाटी से जशोधरपुर की ओर बिछाई जा रही नई पेयजल लाइन में मानकों का पालन न होने पर लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी जगदंबा प्रसाद उनियाल, कुंदन सिंह नेगी, अरविंद डबराल, विद्या दत्त केष्टवाल आदि ने पार्षद जेपी बहुखंडी को मौके पर बुलाकर जल संस्थान की कार्यशैली पर व्यक्त की। जिस पर पार्षद ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। पार्षद जेपी बहुखंडी ने बताया कि कलालघाटी-जशोधरपुर मुख्य सड़क के दांयी ओर के किनारे पर जल संस्थान की ओर से खुदाई कर पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। कहा कि ठेकेदार द्वारा मानकों के विपरीत एक से डेढ़ फुट की खुदाई कर पाइप डाले जा रहे हैं, जिससे भविष्य में सड़क पर भारी ...