सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक हुई। डीएम ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, विहित गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप करें। कहा कि जिला स्तरीय टीम के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। दोषपूर्ण क्रियान्वयन की स्थिति में संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। कृषि विभाग को उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया। दोषी पाए गए प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध जांचोंप्रांत नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं पीएचईडी विभाग को जिले के कुछ हिस्सों में उत्पन्न जल संकट की स्थिति से निपटने के दिशा में प्रभावी कार्य सु...