गढ़वा, अगस्त 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र के लगभग दो दर्जन अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों के साथ अनौपचारिक संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान सदर अनुमंडल क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी भी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन ने सभी केंद्र संचालकों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि सभी लोग अल्ट्रासाउंड संचालन के लिए निर्धारित नियमों का कठोरता से पालन करेंगे। उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई तय है। वहीं एसडीएम ने कहा कि मानकों के अनुरूप अल्ट्रासाउंड सेवाएं न होना जन-स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। मानकों के अनुरूप ही अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन करें। कार्यक्रम के दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों से उनकी ...