कुशीनगर, सितम्बर 26 -- कुशीनगर। बोदरवार बाजार स्थित देशी शराब की दुकान मानकों की अनदेखी कर संचालित की जा रही है। इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बोदरवार बाजार में मुख्य मार्ग किनारे पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर देशी शराब की भट्ठी संचालित हो रही है। पास में ही पंजाब नेशनल बैंक तथा इसका एटीएम संचालित होता है। रुपये के लेनदेन के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं का आना जाना होता है। मुख्य मार्ग किनारे दो दो महाविद्यालय, कालेज, एक सहायत प्राप्त इण्टर कालेज सहित आधा दर्जन अन्य विद्यालय संचालित हैं, जिनमें प्रतिदिन सैंकड़ों छात्र/छात्राएं पढ़ने जाती हैं। उन्हें शराब के शौकीनों से अक्सर असुविधा का सामना करना पड़ता है। विगत वर्ष शराब पीये एक युवक द्वारा मुख्य मार्ग पकड़कर बाजार जा रही एक बच्ची से छेड़छाड़ की घटना से बड़ा विवा...