सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के शेरखानपुर में मानकों की अनदेखी कर लाखों की लागत वाली पक्की सड़क बनाई जा रही है। पर्याप्त सफाई न करके मिट्टी और घास पर ही पेंटिंग की जा रही है। जिम्मेदार कह रहे हैं कि सही तरीके से काम कराए जाने का निर्देश दिया गया है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर ब्लाक के शेरखानपुर गांव में प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग की ओर से ठेकेदार के माध्यम से पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निषाद बस्ती में बन रही सड़क पर इस समय पेंटिंग का काम चल रहा है। पुरानी सड़क के ऊपर उगी घास और मिट्टी की पर्याप्त सफाई नही कराई गई। जल्दबाजी और कम लागत के चक्कर में में पीसी का काम मानकों को ताख पर रखकर किया जा रहा है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि सही तरीके से बिना पर्याप्त सफाई के ही सड़क का निर्माण कर...