सोनभद्र, मार्च 3 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बभनी के बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर बभनी में स्थित हाट मिक्स प्लांट लगाकर गांव को प्रदूषित किया जा रहा है। मानकों की अनदेखी कर हाट मिक्स प्लान्ट अधिकारियों के आंख में धूल झोंक कर मनमानी संचालित किया जा रहा है। बीजपुर-रेणुकूट मार्ग के बभनी में हाटमिक्स प्लांट का संचालन बेखौफ चल रहा है और हाइवा के माध्यम से अन्यत्र गांव की सड़कों में उपयोग किया जा रहा है। हाट मिक्स प्लान्ट के संचालन से आस पास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। वहीं केमिकल के गंध से सांस के मरीजों को भी परेशानी हो रही है। उड़ रही धूल से पेड़ पौधों पर भी असर पड़ रहा है। वहीं प्रदूषण विभाग कान में तेल डालकर बैठा हुआ है। इसके पूर्व भी कुछ वर्ष पहले प्लांट का संचालन हुआ और बाद में बंद कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो विभाग के रहमो-करम ...