बुलंदशहर, फरवरी 8 -- बिना मानक के संचालित हो रहे स्कूली वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर डीएम श्रुति ने शुक्रवार को बैठक कर परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी स्कूली वाहनों की जांच करने के लिए कहा है। साथ ही शासन से निर्धारित फीस ही बच्चों से ली जाए। डीएम श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की बैठक की गई। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने कहा कि समिति के द्वारा सभी विद्यालय के वाहनों से लाने के लिए सुरक्षा मानकों के अनुरूप संचालन की निगरानी की जाती है। बैठक में स्कूल संचालकों/प्रतिनिधियों को वाहनों के सुरक्षा मानकों की जानकारी दी। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी स्कूली वाहनों की जांच की जाए। मानकों का पालन नहीं करने वाले वाहनों को सीज कर...