रांची, जुलाई 16 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। मानकी कॉलोनी के काली मंदिर के बंगल में जमीन के अंदर से जहरीला धुआं निकल रहा है और आसपास की जमीन धसने लगी है, जिसके कारण लोग दहशत में है। जिस जगह पर मिट्टी धंस रही है और जहरीला धुआं निकल रहा है उसके आसपास के पेड़ पूरी तरह से सूख चुके हैं। 80 के दशक में यहां पर मानकी कोलियरी के नाम से भूमिगत खदान चलाई गई थी। खदान बंद होने के बाद उसके अंदर आग लग गई, जिसके कारण जगह-जगह से जमीन में दरार बनाकर उसमें से जहरीला गैस और धुआं निकल रहा है। साल 2020 में इसी जगह काफी दूरी तक जमीन में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। जमीन धंसने का दायरा डकरा चुरी मुख्य सड़क तक पहुंच गया था, जिसके बाद सीसीएल प्रबंधन के द्वारा बालू डालकर सभी गड्ढों को भरा गया था। चार वर्षों के बाद फिर से जमीन धंसने और जहरीला गैस धुआं निकलना शुरू हो गया है...