चक्रधरपुर, मार्च 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट श्रुति राजलक्ष्मी की अध्यक्षता में मानकी-मुंडाओं के साथ बैठक किया। बैठक में एसडीओ ने मानकी-मुण्डाओं की जन समस्याओं को सुना। साथ ही आगामी त्योहार सरहुल, ईद, रामनवमी में विधि व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान प्रखंड के मानकी-मुंडाओं ने पंचायतों में जलमीनार तथा जर्जर सड़क की समस्याओं से एसडीओ को अवगत कराया। जहां मानकी-मुंडाओं ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में जलमीनार लगा हुआ है। कई जगहों पर जलमीनार खराब है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं किया जा रहा है। इस कारण उन गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। हथिया पंचायत के बाईहातु गांव में काफी दिनों से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। जबकि आसनतलिया में आंधी-पानी के दौ...