देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा देवघर जिला को मानकी मुंडा, डहुआ, प्रधान, ग्राम प्रधान आदि के लिए सम्मान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 94 लाख रुपए सम्मान राशि आवंटित किया गया। इसको लेकर जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ससमय सभी को सम्मान राशि के रूप में भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही प्रधान, मुलरैयत द्वारा एसपीटी एक्ट के तहत किए जा रहे उनके कार्यो का अनुपालन की सतत निगरानी सुनिश्चित करें। देवघर जिला अंतर्गत अंचल अधिकारी देवघर 7लाख 50 हजार, अंचल अधिकारी मोहनपुर 10 लाख 23 हजार , अंचल अधिकारी सारवां 9 लाख 6 हजार , अंचल अधिकारी देवीपुर 7 लाख 74 हजार , अंचल अधिकारी सोनारायठाढ़ी 7 लाख 38 हजार, अंचल अध...