रांची, जुलाई 16 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की मानकी कॉलोनी में काली मंदिर के पास एक बार फिर जमीन धंसने और जहरीला धुआं निकलने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। जिस स्थान से यह धुआं निकल रहा है, वहां की मिट्टी धंस रही है और आसपास लगे पेड़ पूरी तरह सूख चुके हैं। इससे स्थानीय लोग भयभीत हैं और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। बताया जाता है कि 1980 के दशक में इस क्षेत्र में मानकी कोलियरी के नाम से भूमिगत खदान संचालित होती थी। खदान के बंद होने के बाद उसमें आग लग गई, जो आज भी अंदर सुलग रही है। इसी कारण समय-समय पर अलग-अलग जगहों से जमीन दरकती है और जहरीला गैस और धुआं बाहर निकलता है। 2020 में हुआ था बड़ा गड्ढा, बालू से हुई थी भराई साल 2020 में इसी क्षेत्र में जमीन में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे, जो डकरा चुरी मुख्य सड़क तक फैल गए थे...