बोकारो, सितम्बर 20 -- बेरमो/करगली, प्रतिनिधि। कोल इंडिया की मानकीकरण समिति की 22 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में इंटक की ओर से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह भी शामिल होंगे। इस बैठक में कोल इंडिया में कार्यरत कोयला कर्मियों के सालाना बोनस पर वार्ता होने वाली है। बैठक में एचएमएस, बीएमएस, सीटू और‌ एटक के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मालूम हो कि 18 सितंबर को कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद इंटक ने जेबीसीसीआई-11 के‌ मानकीकरण‌ समिति‌ में इंटक के प्रतिनिधि के रूप में तीन नाम दिए हैं।‌ इस संबंध में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी एसक्यू जामा ने कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) विनय रंजन और मानकीकरण समिति के चेयरमैन उदय ए काओले को पत्र लिखकर इन्हें मानकीकरण समिति की बैठक में शामिल करने के ल...