कन्नौज, जून 21 -- कन्नौज, संवाददाता। बीते कुछ महीनों में जिले के निजी अस्पतालों में मरीजों की मौत और हंगामे के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने जिले के निजी अस्पतालों पर शिकंजा कस दिया है। इस कवायद में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन एण्ड रेगुलेशन एक्ट 2010) के तहत जिले में 84 निजी अस्पतालों की जांच की गई। जिसमें 55 अस्पतालों को नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद इनमे से 12 अस्पताल चन्हित किए गए हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद भी संचालित हो रहे थे। इन अस्पतालों पर अब कार्रवाई तय मानी जा रही है।बता दें कि जिले के पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के रजिस्ट्रेशन और मानकों की जांच को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने आदेश जारी किए थे। इस पर जिले में संचालित 84 निजी अस्पतालों का निरीक्षण मजिस्ट्रेट एवं चिकित्साधिकारी...