मैनपुरी, फरवरी 2 -- नगर पंचायत के सदर बाजार में मानकों की धज्जियां उड़ाकर बनाई जा रही सीसी मार्ग की शिकायत सभासद ने अध्यक्ष से की। रविवार को चेयरमैन प्रतिनिधि ने मौके पर आकर घटिया निर्माण को रुकवा दिया लेकिन थोड़ी देर बाद ही निर्माण फिर से शुरू हो गया। घटिया निर्माण होते देखकर स्थानीय लोगों ने निर्माण की जांच की मांग करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड सदर बाजार में मुख्य मार्ग का सीसी निर्माण कार्य 25 लाख की लागत से जारी है। ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत गिट्टी को बगैर मिक्सिंग किए डाल दिया गया इसके बाद कई फुट दूर सरिया बिछा दी गई। मानक के विपरीत पीपीसी सीमेंट में काली डस्ट मिलाकर सीसी डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इसकी शिकायत वार्ड सभासद अमित कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डैनी यादव से की। रविवार सुबह चेयरमैन ...