रुडकी, अगस्त 11 -- सोमवार को हुई बारिश का पानी मानकमजरा गांव में स्थित ग्रामीणों के घरों में घुस गया। जल निकासी नहीं होने से गांव में जलभराव की स्थिति बन गई है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर तहसील प्रशासन और भगवानपुर विधायक ने मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी कराई। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने जलनिकासी की स्थाई व्यवस्था कराने की मांग की है। प्रधान अब्दुल मलिक, मिंटू, सुलेखचंद, राव राहत, अरविंद कुमार, राजकुमार,मुकेश कुमार,संजय आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जलनिकासी की प्रयाप्त व्यवस्था नहीं है। इसके चलते हल्की सी बारिश के बाद अक्सर यहां जलभराव की स्थिति बन जाती है। सोमवार को भी बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। घरों में पानी भरने से मकानों की दीवार कमजोर होने के साथ ही लोगो...