सहारनपुर, सितम्बर 11 -- 33/11 केवी उपकेंद्र मानकमऊ पर बिजनेस प्लान योजना के तहत 15 जर्जर पोल बदले जाएंगे। यह कार्य शुक्रवार यानि आज किया जाएगा। अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड-प्रथम ने बताया कि इस कारण औद्योगिक एवं नवादा रोड फीडरों से जुड़े क्षेत्र वेद विहार, फतेहपुर, शंकर नगर, रूप विहार, कोरीमाजरा, वेल्स नगर, अभिषेक नगर, भगत वाटिका, मायापुरी, गणेश नगर, अंकित विहार, पार्वती नगर, आजाद कॉलोनी, काजीपुरा, गढ़ी कॉलोनी, प्रणव विहार, स्मार्ट सिटी, सिद्धार्थ नगर मायापुरी, हरी नगर, वजीर विहार, रमेश नगर, कमल विहार, यशोदा कुंज, पर्व विहार, प्रकाश लोक आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक प्रभावित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...