बदायूं, सितम्बर 3 -- बीती रात चोरों ने एक बंद घर से सोने-चांदी के लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़िता ने उझानी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना उझानी क्षेत्र के गांव मानकपुर की है। गांव के रहने वाली महिला रोशना बी पत्नी नवाब अली अपने तीन बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है। वह रात को तीनों बच्चों को लेकर गांव में ही अपने मायके सोने चली जाती है। पति नवाब अली, देवर गुलजार, जेठ जाहिद अली दिल्ली में रहते हैं, जबकि दो देवर अस्मत और रहमत अपनी सास के साथ मुंबई में रहते हैं। सोमवार की रात अज्ञात समय में चोर छत के रास्ते घर में घुस आए और तीन कमरों का ताला काटकर सामान चोरी कर ले गए। रोशना बी के कमरे से सोने का टीका, झूले, कानों के टॉप्स, पति की सोने की अंग...