हापुड़, अक्टूबर 8 -- गांव मानकचौक में खेत पर गोली मारकर घायल किए गए किसान की मौत हो गई है। घायल किसान ने सोमवार देर रात मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना को घटे 19 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। इससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी है। गांव मानकचौक निवासी तस्वीर सिंह उर्फ पिंटू (40 वर्षीय) 20 सितंबर को अपने नींबू के खेत पर गया था। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया था। सोमवार रात उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या ...