हापुड़, अक्टूबर 24 -- मानकचौक गांव में किसान की गोली मारकर की गई हत्या को 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। इससे ग्रामीणों में पुलिस की जांच को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। 20 सितंबर की रात गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकचौक निवासी किसान पींटू (50) को अज्ञात लोगों ने फोन कर गांव में ही उसके नीबू के खेत पर बुलाया था। जब वह वहां पहुंचा तो हमलावरों ने नजदीक से गोली मार दी। गोली उसके गले से आर-पार हो गई। परिजन और ग्रामीण गंभीर हालत में उसे गढ़ से मेरठ अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान एक सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई। हत्या को अब 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक न तो किसी आरोपी की पहचान कर पाई है और न ही कोई ठोस सुराग जुटा सकी है। पुलिस की कई टीमें गांव और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर चुकी हैं...