एटा, अगस्त 29 -- पर्यूषण महापर्व के दूसरे दिन जैन धर्म के अनुयायियों ने सभी तीर्थंकर भगवान की विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए उत्तम मार्दव धर्म का पालन किया गया। एटा शहर समेत कस्बा क्षेत्र के जिनालयों में दिनभर शास्त्र वाचन, प्रवचन का आयोजन होता रहा, जैन विद्धानों ने साधना शिविर के माध्यम से उत्तर मार्दव धर्म की महिमा के बारे में समझाया। शुक्रवार को शहर के सभी जिनालय, चैत्यालयों में भोर होते ही श्रावक, श्राविकाओं ने जिनेंद्र भगवान समेत सभी 24 तीर्थंकरों की विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए उत्तम मार्दव धर्म का पालन किया। पुरानी बस्ती स्थित पद्मावती पुरवाल पंचायत बड़े जैन मंदिर में श्रावक, श्राविकाओं ने भगवान की शांति धारा पूजन करते हुए शुभ प्रभात स्त्रोत का पाठ किया। दोपहर में तत्वार्थ सूत्र वाचन हुआ। इसमें उत्तम मार्दव धर्म के बारे में...