हाथरस, जून 24 -- एक जुलाई से लगेगी माध्यमिक स्कूलों में आनलाइन हाजिरी शासन की ओर से की जा रही है इस बाबत व्यवस्थाएं शिक्षकों के अलावा कर्मचारियों और छात्रों की लगेगी हाजिरी माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में आने वाले समय में आनलाइन हाजिरी की व्यवस्था हो सकती है। इसके लिए शासन की ओर से प्रयास किए जा रहे है। आनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से जहां फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा तो वहीं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिलेगा। जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा का लाभ दिलाए जाने के लिए शासन स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी लगवाएं जाने की व्यवस्था शासन की ओर से की जा रही है। यदि स्कूलों में आनलाइन हाजिरी की ...