लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में संविदा कंप्यूटर शिक्षकों के 5000 पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। इससे कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर साइंस विषय की सुचारू रूप से पढ़ाई हो सकेगी। शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर साइंस के करीब 5,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन की मंजूरी के बाद इस दिशा में कवायद शुरू की जाएगी। दरअसल, माध्यमिक के सभी कक्षाओं के कोर्स में 20 वर्ष से अधिक समय से कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है, फिर भी विभाग अब तक नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सका है। वर्ष 2018 में कंप्यूटर के 1673 सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया लेकिन मात्र 36 शिक्षकों की भर्ती हुई। नई भर्तियों के बाद कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर विषय की पढ़ाई पूरी हो सके...