शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के साथ रोजगारपरक कौशल भी सिखाया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत नए शैक्षिक सत्र से कक्षा छह से व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए मंडल स्तर पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। योजना के तहत नियमित विषयों के साथ विद्यार्थियों को अल्पकालीन वोकेशनल कोर्स कराए जाएंगे। इनमें मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, मोबाइल रिपेयरिंग, फिटर, वेल्डर, आईटी, कंप्यूटर, प्लंबिंग और सर्विस सेक्टर से जुड़े कोर्स शामिल होंगे। इससे छात्रों को तकनीकी क्षेत्रों का व्यावहारिक ज्ञान मिल सकेगा। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए पहले माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन दे सकें। शिक्षा विभाग का मानना है ...