चंदौली, जनवरी 30 -- चंदौली, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का व्यक्तिगत और शैक्षणिक रिकार्ड सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक देश एक छात्र अपार आईडी बनाने की योजना है। लेकिन जिले में प्राइवेट स्कूल छात्रों की अपार आईडी बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यही नहीं राजकीय विद्यालयों के साथ अन्य विद्यालय भी छात्रों की अपार आईडी बनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई है। ऐसे विद्यालयों पर अब शिक्षा विभाग सख्त कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत 50 फीसद से कम आईडी बनाने वाले राजकीय और अन्य विद्यालयों के शिक्षकों का जनवरी माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्राइवेट स्कूलों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनकी मान्यता भी खतरे में पड़ सकती है। केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने को लेकर हर स्त...